Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादVandalism at Ancient Akhileshwar Mahadev Temple Sparks Outrage in Moradabad

अखिलेश्वर महादेव मंदिर की मूर्तियां खंडित, हिंदू संगठनों का हंगामा

मुरादाबाद के बल्लभ मोहल्ले में प्राचीन अखिलेश्वर महादेव मंदिर की मूर्तियां खंडित कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 20 Nov 2024 07:12 PM
share Share

मुरादाबाद। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित बल्लभ मोहल्ले में प्राचीन अखिलेश्वर महादेव मंदिर की मूर्तियां खंडित कर माहौल बिगड़ने का प्रयास किया गया। सूचना से हिंदू संगठन और आसपास के लोगों में आक्रोश गहरा गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग अभिनव भटनागर के नेतृत्व में मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। हिंदू संगठन के सदस्य मूर्तियां खंडित करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। हंगामा बढ़ने पर क्षेत्राधिकारी कोतवाली सुनीता दहिया फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने गुस्साए लोगों को समझा कर शांत किया। मंदिर के पुजारी पुष्पराज ने बताया कि मंगलवार रात मंदिर बंद करके चले गए। सुबह छह मंदिर पहुंचे तो सारी मूर्तियां खंडित पाईं। मंदिर का नजारा देखकर आसपास रहने वाले लोगों को सूचना दी।

उन्होंने बताया कि थाने में तहरीर दे दी गई है। क्षेत्राधिकार कोतवाली सुनीता दहिया ने बताया कि मंदिर के पुजारी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मूर्तियां खंडित कर माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगी। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को पकड़कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

सीसीटीवी कैमरे में कैद मूर्तियां खंडित करने के आरोपी

प्राचीन अखिलेश्वर महादेव मंदिर में मूर्तियां खंडित कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। सीओ कोतवाली भी मौके पर पहुंचीं। सूत्रों के मुताबिक मंदिर व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो आरोपी कैमरे में कैद पाए गए। सीओ कोतवाली ने बताया कि पुलिस टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें