कांठ में सियालदह एक्सप्रेस का स्टॉपेज बहाल कराने की मांग
Moradabad News - कांठ की वैश्य सभा ने भाजपा एमएलसी को ज्ञापन देकर सियालदाह एक्सप्रेस का स्टॉपेज बहाल करने की मांग की। उन्होंने बताया कि व्यापारियों को स्टॉपेज न होने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही...

कांठ। वैश्य सभा कांठ ने भाजपा एमएलसी को ज्ञापन देकर सियालदाह एक्सप्रेस का स्टॉपेज बहाल कराने की मांग की। साथ ही ओवरब्रिज बनवाए जाने की भी मांग की गई है। वैश्य सभा कांठ के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी के नेतृत्व में भाजपा एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि बीते काफी समय से सियालदाह एक्सप्रेस का स्टॉपेज कांठ में बंद कर दिया गया है, उसे बहाल कराया जाए। उन्होंने बताया कि व्यापारियों को सियालदह एक्सप्रेस का स्टॉपेज नहीं होने से तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वैश्य सभा ने 432 बी एवं 433 बी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की भी मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण या घंटों तक जाम की समस्या बनी रहती है। एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने वैश्य सभा कांठ को उनकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश माहेश्वरी, शैलेश गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, संजीव गुप्ता, बैंडेज व्यापारी सौरभ अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, जय कृष्ण माहेश्वरी, अजय माहेश्वरी, भाजपा के जिला मंत्री महामंत्री राजन विश्नोई, व्यापार मंडल के अध्यक्ष निरुपम विश्नोई, भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अनुज बिश्नोई आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।