Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsUttar Pradesh Sanitation Workers Demand Solutions for Employment and Education

सफाई कर्मचारियों के रिक्त पद भरने को लेकर प्रदर्शन

Moradabad News - उत्तर प्रदेश में सफाई कर्मचारियों ने जिलाध्यक्ष राकेश दानव के नेतृत्व में समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने 80 हजार रिक्त पदों को भरने, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, वाल्मीकि समाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 4 April 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
 सफाई कर्मचारियों के रिक्त पद भरने को लेकर प्रदर्शन

उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ कार्यालय पर सफाई कर्मचारियों ने एकत्र होकर जिलाध्यक्ष राकेश दानव के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय मागों का ज्ञापन नायब तहसीलदार आदित्य कुमार को सौंपा। सफाई कर्मचारियों ने सौंपे ज्ञापन में मांग की कि पूरे प्रदेश में सेवानिवृत्ति के पश्चात सफाई कर्मचारियों के करीब 80 हजार रिक्त पद पड़े हुए हैं, रिक्त पड़े पदों को भरे जाने के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए,संविदा सफाई कर्मचारियों को शासनादेशानुसार नियमित किए जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाने की बात रखी। वाल्मीकि समाज के व्यक्तियों को अपनी पार्टी से ज्यादा संख्या में राज्यसभा एवं विधानसभा व लोकसभा, विधान परिषद में समाज का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजे जाने की मांग की गयी। इसके अलावा ज्ञापन में सफाईकर्मी वाल्मीकि समाज की कन्याओं को प्राथमिक शिक्षा से उच्च शिक्षा तक की शिक्षा को निःशुल्क किए जाने की मांग की। नगर अध्यक्ष देवेंद्र नागपाल , राजेश कुमार महामंत्री, धर्मेंद्र, देव सिंह नाशवान, इंद्र कुमार, नरेश, राजू आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें