Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादUttar Pradesh Police Flag Day Celebrated with Ceremonial Flag Hoisting Across Stations

थानों में ध्वजारोहण कर मनाया पुलिस झंडा दिवस

मुरादाबाद में यूपी पुलिस का ऐतिहासिक पुलिस झंडा दिवस ध्वजारोहण के साथ मनाया गया। सभी थानों पर पुलिस का झंडा फहराया गया और एसएचओ तथा एसओ ने पुलिसकर्मियों को डीजीपी का संदेश सुनाया। यह दिवस 23 नवंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 23 Nov 2024 11:25 PM
share Share

मुरादाबाद। यूपी पुलिस का ऐतिहासिक पुलिस झंडा दिवस शनिवार को थाना और पुलिस भवनों पर ध्वजारोहण कर मनाया गया। इस दौरान सभी थानों पर पुलिस का झंडा फहराकर सलामी दी गई। सिविल लाइंस में एसएचओ मनीष सक्सेना, कटघर में संजय कुमार, मझोला में मोहित चौधरी, नागफनी में सुनील सिंह, कोतवाली में जसपाल सिंह ग्वाल, गलशहीद में एसओ सौरभ त्यागी और मुगलपुरा में कुलदीप कुमार तोमर समेत अन्य थाना प्रभारियों ने थानों में ध्वजारोहण किया। सभी थानों में एसएचओ और एसओ ने पुलिसकर्मियों को डीजीपी का संदेश भी बढ़ कर सुनाया। इस दौरान थाना प्रभारियों ने कहा कि यूपी पुलिस के वीर जवानों के शौर्य कर्तव्यपरायणता और उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के परिणामस्वरूप भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरू ने 23 नवंबर 1952 को पहली बार यूपी पुलिस को पुलिस कलर (झंडा) प्रदान किया था। सभी पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी है कि इसकी गरिमा और गौरव बढ़ाने के लिए काम करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें