यूपी स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने जीते मेडल
Moradabad News - 33वीं यूपी स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मुरादाबाद की कमलेश सिंह और यशपाल सिंह ने 5000 मीटर पैदल चाल और 2000 मीटर स्टीपल चेज रेस में गोल्ड मेडल...
33वीं यूपी स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता 4 जनवरी से 5 जनवरी तक लालपुर स्टेडियम वाराणसी में आयोजित की गयी थी, जिसमें मुरादाबाद की कमलेश सिंह ने 5000 मी. पैदल चाल व 2000 मी. की स्टीपल चेज रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं यशपाल सिंह ने 5000 मी़ पैदल चाल और 2000 मी़ स्टीपल चेज रेस में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। अमरोहा के रामवीर सिंह ने त्रिकूद जम्प में गोल्ड मेडल, चक्का फेंक में सिल्वर मेडल व गोला फेंक में कांस्य प्राप्त किया। विजेता खिलाडी बैंगलुरु में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग करेगें। मुरादाबाद लौटने पर खिलाड़ियों का सोनकपुर स्टेडियम में आने पर संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के डॉ़ अजय पाठक व प्रदीप कुमार सक्सेना ने कमलेश सिंह, यशपाल सिंह व रामवीर सिंह का स्वागत करते हुये बुके, मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कुलदीप सिंह अंशकालिक बास्केटबाल प्रशिक्षक, अंकित अग्रवाल लेखाकार, आसिफ सिद्दीकी अंशकालिक प्रशिक्षक बैडमिन्टन, यश शुक्ला अंशकालिक प्रशिक्षिक क्रिकेट, सचिन विश्नोई फुटबाल अंशकालिक प्रशिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।