Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsUttar Pradesh Health Department to Recruit Over 10 000 Health Workers Including 500 in Muradabad

बंपर भर्ती: जिले में स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे पांच सौ हेल्थ वर्कर

Moradabad News - मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग में 500 से अधिक हेल्थ वर्कर्स की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई है। प्रदेश भर में 10,000 से अधिक हेल्थ वर्कर्स की भर्ती होगी, जिसमें एएनएम और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 9 Nov 2024 05:43 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। स्वास्थ्य विभाग में नौकरियों का खजाना खुला है। प्रदेश भर में दस हजार से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स को भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई है। मुरादाबाद में चिकित्सकों समेत पांच सौ से अधिक हेल्थ वर्कर्स भर्ती होंगे। काफी बड़े पैमाने पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के चलते बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी और ज्यादा संख्या में हेल्थ वर्कर्स नियुक्त होने से पब्लिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। एनएचएम के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर रघुवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में साढ़े छह हजार से ज्यादा एएनएम भर्ती होंगी। साढ़े तीन हजार एएनएम नियमित श्रेणी के अंतर्गत जबकि, तीन हजार एएनएम एनएचएम के अंतर्गत संविदा श्रेणी में भर्ती की जाएंगी। मुरादाबाद में एएनएम के सौ से ज्यादा पद खाली हैं, जिनके भर जाने की उम्मीद है। साढ़े तीन हजार से ज्यादा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती होंगे।

आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की कमान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संभाल रहे हैं। मुरादाबाद जनपद में सीएचओ के 19 पद खाली हैं। भर्ती प्रक्रिया से सभी पद भर जो की उम्मीद है। भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों को सत्ताइस नवंबर तक आवेदन करना होगा। भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। मुरादाबाद में पचास से ज्यादा एमबीबीएस चिकित्सकों की भर्ती के लिए वाक इन इंटरव्यू की प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है।

एएनएम की भर्ती में मिलेगा एनएचएम का वेटेज

प्रदेश स्तर पर नियमित और एनएचएम के अंतर्गत संविदा श्रेणी दोनों ही में एएनएम की भर्ती होने जा रही है। नियमित श्रेणी के पदों पर भर्ती की इच्छुक अभ्यर्थियों को पूर्व में संविदा पर नियुक्त होने से 10 अंक का अतिरिक्त वेटेज मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें