दीपावली पर 2.27 लाख उपभोक्ताओं को मुफ्त सिलेंडर का तोहफा
दीपावली के अवसर पर मुरादाबाद के उज्ज्वला उपभोक्ताओं को प्रदेश सरकार ने मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का तोहफा दिया है। 2.27 लाख उपभोक्ताओं ने ईकेवाईसी करवा ली है। मुरादाबाद में 82.50 प्रतिशत उपभोक्ताओं...
दीपावली पर मुरादाबाद के उज्जवला उपभोक्ताओं को प्रदेश सरकार ने तोहफा दिया है। जिन उपभोक्ताओं ने अपना ईकेवाईसी करवा लिया है उन 2.27 लाख उपभोक्ताओं को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। प्रदेश भर में यह सुविधा उज्जवला रसोई गैस उपभोक्ताओं को मिल रही है। मुरादाबाद में कुल 2.77 लाख उज्ज्वला के रसोई गैस कनेक्शन धारक हैं जिसमें करीब 82.50 फीसदी ईकेवाईसी हो चुकी है। यूपी के प्रतिशत से मुरादाबाद में प्रतिशत ज्यादा है। जिला आपूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि यूपी में अभी तक 69.21 प्रतिशत ईकेवाईसी हो चुकी है मुरादाबाद में यह आंकड़े 82 प्रतिशत से ज्यादा हैं। मुरादाबाद मे इंडेन गैस के सबसे ज्यादा 1.13 लाख उपभोक्ता हैं। इन उज्ज्वला उपभोक्ताओं में सिर्फ 17 फीसदी की ईकेवाईसी शेष है। वहीं, बीपीसीएल के 92 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने ईकेवाईसी करवा ली है। यह उपभोक्ता 98 प्रतिशत के आसपास हैं। जबकि एचपीसीएल के 66000 उपभोक्ताओं में 75 फीसदी का ईकेवाईसी हो चुका है। जिन उपभोक्ताओं का ईकेवाईसी हो चुकी है उन सभी को फ्री रसोई गैस सिलेंडर का लाभ मिलने वाला है। उनके खाते में सब्सिडी की रकम भेजनी शुरू कर दी गई है। प्रदेश सरकार ने दीपावली से पहले सभी उज्ज्वला उपभोक्ताओं को सिलेंडर की सब्सिडी खातों में पहुंचाने का आदेश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।