कांठ क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने जनपद की टॉप 10 सूची में पाया स्थान
Moradabad News - कांठ क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने जनपद की टॉप 10 सूची में

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा वार्षिक रिजल्ट की घोषणा की गई जिसमें कांठ क्षेत्र के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने जिले की टॉप 10 लिस्ट में अपना व अपने विद्यालय का नाम दर्ज करा कर रोशन किया। महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की टॉप 10 सूची में अपना स्थान बनाए रखा जबकि इस बार पब्लिक इंटर कॉलेज मौढा पट्टी के विद्यार्थीयों का प्रदर्शन परीक्षा परिणाम में शानदार रहा। उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा वार्षिक रिजल्ट की घोषणा की गई। हाईस्कूल के रिजल्ट में नगर के पट्टी मौढा स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र पुनीत कुमार पुत्र पवन कुमार एवं इसी विद्यालय की छात्रा दीपशिखा चौहान पुत्री रवि प्रकाश दोनों विद्यार्थियों ने 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया। पब्लिक इंटर कॉलेज के ही छात्र प्रिंस सैनी पुत्र फूल सिंह ने 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त किया। नगर के महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज पट्टी मौढा की छात्रा श्रद्धा यादव पुत्र जागेश कुमार ने 95.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में छठवां स्थान प्राप्त किया। नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्रा आस्था राज निगम पुत्री नरेंद्र पाल सिंह निगम ने 95% प्राप्त कर जनपद में सातवां स्थान प्राप्त किया। पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्रा अफीफा रहमान पुत्री मुजीबुर्रहमान ने 94.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में आठवां स्थान प्राप्त किया। कांठ क्षेत्र के ग्राम मघपुरी इनायतपुरी स्थित आरके इंटर कॉलेज की छात्रा काजल पुत्री अरविंद ने 94.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में नौवां स्थान प्राप्त किया। महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज पट्टी मौढा के छात्र शंख अग्रवाल पुत्र सौरभ अग्रवाल एवं पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र शाहवेज अली पुत्र असगर अली दोनों छात्रों ने 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में दसवां स्थान प्राप्त किया।
इंटरमीडिएट में महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज पट्टी मौढा के छात्र आर्यन चौहान पुत्र कुलवीर सिंह ने 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में तृतीय स्थान प्राप्त किया। पब्लिक इंटर कॉलेज पट्टी मौढा कांठ के छात्र गुरुप्रीत सिंह पुत्र रोहिताश सिंह ने 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त किया। महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज पट्टी मौढा की छात्रा अक्शा नूर पुत्री मोहम्मद लईक ने 91.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में आठवां स्थान प्राप्त किया। पब्लिक इंटर कॉलेज पट्टी मौढा कांठ की छात्रा शहला कमर पुत्री शहाबुद्दीन ने 91% प्राप्त कर जनपद में नौवां स्थान प्राप्त किया। कांठ- महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज मौढा पट्टी के शंख अग्रवाल पुत्र सौरभ अग्रवाल ने हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा में 93.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद के टॉप 10 की सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है। छात्र के पिता एक कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक एवं माता कुशल गृहणी हैं। परीक्षार्थी ने आई. ए. एस. बनने की इच्छा व्यक्त की है। अभिभावको अपने बच्चों को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया है।
फोटो कांठ 1 महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज के छात्र शंख अग्रवाल को मिष्ठान खिलाते उनके पिता सौरव अग्रवाल और माता
फोटो कांठ 2 पब्लिक इंटर कॉलेज के संस्थापक डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार अपने विद्यालय के टॉप 10 सूची में शामिल छात्र-छात्राओं को मिष्ठान खिलाते
(2)
पब्लिक इंटर कॉलेज ने लहराया परचम
कांठ। पब्लिक इंटर कॉलेज पट्टी मौढा कांठ ने हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा में जनपद में टॉप 10 सूची में पुनीत कुमार और दीपशिखा चौहान ने जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर उनके परिजनों ने अपने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पब्लिक इंटर कॉलेज मौढा पट्टी के हाई स्कूल के परीक्षार्थी पुनीत कुमार पुत्र पवन कुमार क्षेत्र के ग्राम खतापुर निवासी हैं। जिसने 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया है । छात्र के पिता एक किराने की दुकान कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। छात्र पुनीत कुमार ने भविष्य में आई.पी.एस. बनने की इच्छा व्यक्त की है। हाई स्कूल की छात्रा दीप शिखा चौहान पुत्री रविप्रकाश जनपद बिजनौर के ग्राम काजमपुर निवासी हैं। जिसने हाई स्कूल में 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इनके पिता एक किसान हैं। छात्रा ने भविष्य में इंजीनियर बनने की इच्छा व्यक्त की है। जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले दोनों छात्र-छात्राओं ने इसका मुख्य श्रेय अपनी गुरु जन एवं अभिभावकों को दिया है। उन्होंने कालेज के चैयरमेन डॉ पी.के चौहान एवं माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। परीक्षार्थियों के अभिभावकों ने उन्हें मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया। इंटरमीडिएट परीक्षा में गुरूप्रीत सिंह पुत्र रोहतास सिंह ने 92.40% अंक प्राप्त कर जनपद में पांचवा एवं इंटरमीडिएट की छात्रा शहला कमर पुत्री शहाबुद्दीन निवासी चौक बाजार कांठ ने 91% अंक प्राप्त कर जनपद में नवा स्थान प्राप्त किया है।
फोटो कांठ 3 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर खुशी का इजहार करते परिजन व प्रबन्धक
फोटो कांठ 4 अभिभावकों व स्टाफ के साथ खुशी का इजहार करते बच्चे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।