उप्र सिविल कोर्ट स्टॉफ के लिए दूसरे दिन 12131 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
Moradabad News - उप्र सिविल कोर्ट स्टॉफ भर्ती परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। दो पालियों में कुल 12131 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2473 ने परीक्षा नहीं दी। पहले दिन भी 2674 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा 22...
उप्र सिविल कोर्ट स्टॉफ के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार को भी किया गया। दो पालियों में कुल 12131 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 2473 अभ्यर्थियों ने परीक्षा से किनारा किया। इससे पहले शनिवार को भी 2674 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी थी। सिविल कोर्ट स्टॉफ के लिए एनटीए की ओर से जिले में 22 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। पहली पाली में छह केंद्रों पर पंजीकृत 3348 अभ्यर्थियों में से 3050 ने परीक्षा दी। वहीं 298 ने परीक्षा से किनारा किया। द्वितीय पाली में अभ्यर्थियों की संख्या काफी ज्यादा थी। दूसरी पाली में 22 केंद्रों पर 11256 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 9081 ने परीक्षा दी। 2175 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे दिन की पहली पाली में ग्रुप डी व दूसरी पाली में ग्रुप सी की परीक्षा संपन्न हुई। निगेटिव मार्किंग न होने के कारण ज्यादातर अभ्यर्थियों ने सभी सवाल हल किए। पेपर देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि सवाल काफी उलझाने वाले थे। सामान्य ज्ञान के साथ ही गणित के सवाल कठिन थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।