मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लिंक एक्टिवेट, डीएम ने की बैठक
Moradabad News - मुरादाबाद में डीएम अनुज सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की बैठक हुई। योजना का लिंक सक्रिय हो गया है और युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें 21 से 40 वर्ष के युवाओं को 5 लाख रुपये...
मुरादाबाद। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अनुज सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की बैठक की गई। इस दौरान जानकारी दी गई कि इस योजना का लिंक एक्टिवेट हो गया है। ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान इस योजना की जानकारी देने वाला साहित्य भी लांच किया। कलक्ट्रेट सभागार में बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि इस योजना में एक लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। 21 से 40 वर्ष के युवा जिनकी शैक्षिक योग्यता न्यूनतम आठवीं हो वह इसमें हिस्सा ले सकते हैं। इसमें पांच लाख रुपये तक 100 प्रतिशत ब्याज मुक्त बिना गारंटी के ऋण मिलेगा। ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एससीएसटी पिछड़ा वर्ग योजना, कौशल विकास में दक्षित होना चाहिए। उन्हीं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा जिन्होंने सरकार की किसी अन्य योजना में ब्याज अथवा पूंजी उत्पाद पर लाभ न प्राप्त किया हो।
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार, एलडीएम जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, डिस्ट्रिक मैनेजर सीएससी अनुज भट्ट, डीसीओ कैनरा बैंक, एसके जैन राजकीय आटीआई समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।