Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादUrgent Support for 15 000 Schoolchildren in Moradabad Amid Cold Weather

शिक्षा विभाग सभी बच्चों को डीबीटी की धनराशि उपलब्ध कराने में जुटा

मुरादाबाद के परिषदीय विद्यालयों में 15 हजार बच्चों को डीबीटी की धनराशि नहीं मिली है। बीएसए का कहना है कि आधार कार्ड तेजी से बनवाए जा रहे हैं और एक सप्ताह में धनराशि दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 24 Nov 2024 03:36 PM
share Share

मुरादाबाद। ठंड के बीच परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को सरकारी सहायता की विभागीय तैयारी तेज कर दी गई है। अभी तक करीब 15 हजार बच्चों को डीबीटी की धनराशि नहीं मिली है। जबकि, बीएसए का दावा है कि बच्चों के आधार कार्ड तेजी से बनवाए जा रहे हैं। एक सप्ताह में ही उन्हें धनराशि दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले के 1401 परिषदीय विद्यालय में करीब डेढ़ लाख बच्चे शिक्षा ले रहे हैं। इनमें से अधिकांश को डीबीटी की धनराशि मिल चुकी है, लेकिन करीब 15 हजार छात्र अभी वंचित हैं। वे बच्चे हल्की ठंड के बीच बिना स्वेटर व जूते के स्कूल पहुंच रहे हैं। करीब 15 हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में जूता-मोजा, स्वेटर, यूनिफॉर्म, बैग के लिए धनराशि नहीं पहुंची हैं। इनमें से अधिकांश वो बच्चे हैं, जिनका आधार नहीं बन सका है। शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों से कहा गया है कि वे जल्द से जल्द बच्चों का आधार कार्ड बनवाएं। पूरा प्रयास है कि एक सप्ताह में उन्हें डीबीटी का पैसा दिला दिया जाए।

अभी भी 18 हजार बच्चों के फोटो अपलोड नहीं

डीबीटी का लाभ मिलने के बाद बच्चों की यूनिफॉर्म पहने हुए फोटो विभाग के पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। डीबीटी का लाभ पाए करीब 18 हजार बच्चों की फोटो पोर्टल पर अपलोड नहीं है। वहीं, कुछ दिन पहले बीएसए ने इस बावत प्रधानाचार्य और शिक्षकों को बच्चों के फोटो पोर्टल पर अपलोड करने के लिए आदेशित भी किया था।

अधिकांश बच्चों के खातों में धनराशि पहुंच चुकी हैं। 90 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को डीबीटी का पैसा दिया जा चुका है। जिन बच्चों के आधार नहीं बने हैं, उनके आधार कार्ड तेजी से बनवाए जा रहे हैं। पूरा प्रयास है कि सप्ताह के अंदर पात्र बच्चों को डीबीटी की धनराशि उपलब्ध करा दी जाए।

-विमलेश कुमार, बीएसए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें