Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsUP Roadways Employees Union Raises Concerns Over Temporary Bus Depot Facilities

पुराने बस डिपो से हो बसों का संचालन, कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

Moradabad News - यूपी रोडवेज इंप्लाइन यूनियन ने अस्थाई बस डिपो के मुद्दे पर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने डग्गामारी रोकने और बस संचालन बहाल करने की मांग की। नया मुरादाबाद डिपो पर सुविधाओं की कमी है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 6 Feb 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
पुराने बस डिपो से हो बसों का संचालन, कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

कर्मचारियों के हितों को लेकर गुरुवार को यूपी रोडवेज इंप्लाइन यूनियन ने अस्थाई तौर पर बनाए गए बस डिपो को लेकर सवाल उठाए है। संगठनों ने गुरुवार को मंडलायुक्त कार्यालय में कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह को ज्ञापन देते हुए बस संचालन बहाल करने व डग्गामारी को रोकने की मांग की। यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन व संयुक्त कर्मचारी परिषद के नेताओ ने कमिश्नर से मुलाकात की। कहा कि रोडवेज डिपो की बसों को नया मुरादाबाद में पाकबडा में रोक दिया गया। लोनिवि रामपुर रोड पर पुल की मरम्मत करा रहा है पर दिल्ली रेाड पर किसी तरह का निर्माण नहीं हो रहा। जबकि इस स्थिति का अवैध डग्गमार वाहनों का संचालन तेजी से होने लगा है। यूपी रोडवेज बस स्टैंड बाहर है। काशीपुर, रामनगर डिपो से निजी बसों का संचालन जारी है। इससे महिला यात्री व बच्चों के लिए निजी बसों से सफर से आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस दौरान यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष जगवीर सिंह, क्षेत्रीय मंत्री रियाज हुसैन, रोडवेज संयुक्त परिषद के रजनीश सक्सेना के अलावा संजीव गुप्ता, रवि पाल आदि रहे।

--

रोडवेज प्रशासन की ओर से बनाए गए नया मुरादाबाद बस डिपो पर सुविधाएं नदारद है। अस्थाई डिपो पर बस परिचालकों को अपने सरकारी धन को सुरक्षित रखने की भी जिम्मेदारी है।

जगवीर सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन

डिपो बनने के बाद भी यात्री ही नहीं विभागीय कर्मियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। मुरादाबाद डिपो से ही बसों का संचालन किया जाना चाहिए।

रियाज हुसैन, क्षेत्रीय मंत्री यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन

नया मुरादाबाद अस्थाई डिपो पर संसाधन की कमी है। डायवर्जन से बस डिपो को बाहर ले जाया गया पर इससे पहले वहां मूलभूत सुविधाओं के इंतजाम होते।

रजनीश सक्सेना, क्षेत्रीय अध्यक्ष ,रोडवेज संयुक्त परिषद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें