प्रथमा बैंक की बैठक में किया लोन लेने के लिए प्रेरित
सोमवार को बुढ़नपुर गांव में पूर्व सांसद प्रतिनिधि चौधरी अयूब अली की अध्यक्षता में सर्व यूपी प्रथमा ग्रामीण बैंक की बैठक हुई। शाखा प्रबंधक रोहित कुमार ने गृह ऋण योजना के बारे में जानकारी दी, जिसमें...
सर्व यूपी प्रथमा ग्रामीण बैंक की बैठक सोमवार की सुबह बुढ़नपुर गांव में पूर्व सांसद प्रतिनिधि चौधरी अयूब अली की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में रहता माफी के शाखा प्रबंधक रोहित कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप घर खरीदना या बनना चाहते हैं और तो इसके लिए पूंजी की आवश्यकता है तो आप प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से गृह ऋण योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको 8.25 प्रतिशत प्रतिवर्ष से 8.50 प्रतिशत प्रतिवर्ष के बीच ब्याज दरों पर 50 लाख रुपये तक का रेट प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी अधिकतम अवधि 30 वर्ष तक है। अध्यक्षता कर रहे चौधरी अयूब अली ने कहा कि लाभार्थियों को रेड का बकाया जमा कर आगे लोन करना चाहिए ताकि बैंक कारोबार चलता रहे और ग्रामीणों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।