पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के लिए एसटीएफ ने डाला डेरा
Moradabad News - यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में 30 और 31 अगस्त को होने वाले पेपर के लिए पुलिस-प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। 534 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और एसटीएफ, एसओजी और...
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में 30 और 31 अगस्त को होने वाले पेपर को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंजजाम किए हैं। 27 इंस्पेक्टर के नेतृत्व में 534 पुलिसकर्मियों की परीक्षा केंद्र और उसके आसपास ड्यूटी लगाई है। परीक्षा से पहले एसटीएफ ने जिले में डेरा डाल दिया है। एसओजी और सर्विलांस सेल की टीम भी सक्रिय कर दी है। दूसरे चरण में 30 और 31 अगस्त को सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक दो-दो पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा होनी है। जिसमें शेष रह गए 46 हजार 848 अभ्यर्थियों को पेपर देना है। पुलिस भर्ती परीक्षा के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। कुल 534 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। उधर परीक्षा में सॉल्वर गैंग सेंधमारी न कर सके इसके लिए एसटीएफ की टीम ने गुरुवार शाम से ही जिले में डेरा डाल दिया है। जिले में एसओजी और सर्विलांस सेल की टीम सक्रिय हो गई है। संदिग्ध मोबाइल नंबरों को रडार पर लेकर जांच पड़ताल कर रही है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि परीक्षा के लिए सभी इंतजाम कर लिए हैं। यदि किसी ने गड़बड़ी करने की कोशिश की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।