यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की दौड़ शुरू
Moradabad News - मुरादाबाद में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा सोमवार को शुरू हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित इस परीक्षा में मंडलभर के लगभग पांच सौ अभ्यर्थी शामिल हुए। अभ्यर्थियों और उनके...
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा सोमवार की सुबह से कांठ रोड स्थित 9वीं वाहिनी पीएसी में शुरू हो गई है। कड़ी सुरक्षा में परीक्षा को आयोजित किया गया है। परीक्षा में मंडलभर के अभ्यर्थी सम्मलित हुए हैं। सुबह से ही अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को तांता आसपास के क्षेत्र में लगा हुआ है। दिनभर में लगभग पांच सौ अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मलित होना है। मैदान में दौड़ लगाते हुए अभ्यार्थियों ने दमखम दिखाते हुए दौड़ पूरी की। वहीं एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार, शारीरिक दक्षता परीक्षा की व्यवस्थाओं को संभाले हुए हैं। साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों ने भी कमान थामी हुई है। सड़क पर इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के अभिभावकों से यातायात व्यवस्था भी बाधित हो रही है। जिसे पुलिसकर्मी सुचारू बनाने के लिए तैनात किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।