Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादUP NCC Camp Kicks Off 500 Cadets Participate in Training and Football Championship

टीएमयू में यूपी एनसीसी कुंभ का शंखनाद

टीएमयू के कैंपस में यूपी एनसीसी का कुंभ आयोजित किया गया, जिसमें 500 कैडट्स हिस्सा ले रहे हैं। 10 दिनी प्रशिक्षण शिविर 26 अक्टूबर से शुरू होगा। एनसीसी फुटबाल चैंपियनशिप में प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 19 Oct 2024 06:54 PM
share Share

टीएमयू के कैंपस में यूपी एनसीसी का शंखनाद हो गया। यहां पहली बार आयोजित एनसीसी कुंभ में 500 एनसीसी कैडट्स हिस्सा ले रहे हैं। 26 अक्तूबर से चलने वाले 10 दिनी प्रशिक्षण शिविर में कैडट्स को सघन प्रशिक्षण दिया जाएगा। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए भी कैडट्स का चयन होगा। नई दिल्ली स्थित एनसीसी महानिदेशालय की ओर से जनवरी, 2025 में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए एनसीसी निदेशालय, लखनऊ की ओर से प्रतिभाग करने वाले कैडटों का भी चयन किया जाएगा।

यूपी के 11 ग्रुप मुख्यालयों के कैडट्स के बीच यूपी डायरेक्टरेट इंटर ग्रुप फुटबाल चैंपियनशिप के मुकाबले शुरू हो गए। यह जानकारी 23 यूपी बटालियन एनसीसी मुरादाबाद के कर्नल गौरव गुप्ता ने दी। फुटबाल प्रतियोगिता के पहले दिन अलीगढ़ और प्रयागराज व बरेली और गाजियाबाद की टीम में कड़े मुकाबले हुए। इससे पूर्व यूपी डायरेक्टरेट इंटर ग्रुप फुटबाल चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन टीएमयू के वीसी प्रो.वीके जैन ने किया। इस मौके पर फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.मनु मिश्रा, एनसीसी की ओर से नियुक्त रेफरीज, कप्तान और टीमों के खिलाड़ी मौजूद रहे।

डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष नासिर अली रेफरीशिप की अध्यक्षता की भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं।यूपी डायरेक्टरेट इंटर ग्रुप फुटबाल चैंपियनशिप में प्रयागराज, अलीगढ़, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, लखनऊ, आगरा और वाराणसी- फर्स्ट व सेकेंड की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। कर्नल आनंद शर्मा ने बताया कि इन टीमों को दो ग्रुपों में विभाजित किया गया है। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल 25 अक्तूबर, जबकि 26 अक्तूबर को फाइनल होगा। अलीगढ़ की ओर से निखिल कुमार की कप्तानी में जयंत और आकाश ने दो-दो गोल किए। प्रयागराज के अनुराग सिंह ने एक गोल किया। अलीगढ़ की टीम शुरू से ही प्रयागराज पर भारी रही।

अलीगढ़ के जयंत ने पहले मिनट में गोल दाग कर अपनी टीम को लीड दिलाई, लेकिन आयुष कुमार मौर्या की कप्तानी में 40वें मिनट में प्रयागराज के अनुराग सिंह ने जवाबी गोल करके हिसाब बराबर कर लिया। बरेली की टीम प्रियांशु गिहर बतौर कप्तान एवं विवेक पाठक बतौर गोलकीपर भूमिका निभाई। गाजियाबाद की टीम के सत्यम तिवारी कप्तान और कुनाल चौधरी गोलकीपर रहे। इन टीमों के गोलकीपर्स के डिफेंसिव मोड के चलते कोई भी अटैकर अपनी टीम को विजयश्री का सेहरा नहीं पहना सका। माधुरी देवी, अनुभव सिंह, सानिया सलीम, अमन सिंह, निष्ठा सिंह रेफरी की भूमिका में रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें