यूपी बोर्ड : गणित का पेपर देख बच्चों का चकराया सिर
Moradabad News - यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं सोमवार को गणित की परीक्षा में उलझ गए। जीव विज्ञान, चित्रकला की परीक्षा भी हुई। हाईस्कूल के संस्कृत की परीक्षा में 8 विद्यार्थी नहीं पहुंचे। 106 केंद्रों पर सुबह...

-इंटर के जीव विज्ञान, गणित और चित्रकला की हुई परीक्षा -हाईस्कूल के संस्कृत की परीक्षा में नहीं पहुंचे आठ विद्यार्थी
मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं सोमवार को गणित के प्रश्नों में उलझ गए। परीक्षा कक्ष से बाहर आने के बाद कई छात्र प्रश्नों को लेकर आपस में चर्चा करते नजर आए। इंटर के जीव विज्ञान, चित्रकला की परीक्षा और हाईस्कूल के संस्कृत की परीक्षा भी हुई।
जिले में 106 केंद्रों पर सुबह 7:30 बजे ही छात्र-छात्राएं परीक्षा देने पहुंचे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक हुई। हाईस्कूल के संस्कृत व संगीत की परीक्षा भी हुई। डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि पहली पाली में हाईस्कूल में संस्कृत में पंजीकृत 227 में से 219 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान व गणित में पंजीकृत 23662 छात्र-छात्राओं में से 22202 ने परीक्षा दी। 1460 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। द्वितीय पाली में हाईस्कूल के संगीत वादन के लिए पंजीकृत 60 छात्र-छात्राओं में से 57 ने परीक्षा दी। इंटर के चित्रकला आलेखन, चित्रकला प्राविधिक व रंजनकला में पंजीकृत 8684 में से 7882 ने परीक्षा दी। 802 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी।
आईसीएसई में गणित का पेपर रहा आसान
आईसीएसई (इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) बोर्ड इंटर में गणित का पेपर भी हुआ। जिले में नौ केंद्रों पर करीब 400 बच्चों ने परीक्षा दी। परीक्षा देकर निकले बच्चों ने बताया कि गणित का पेपर काफी आसान रहा। समय से पहले ही प्रश्नों का उत्तर दे दिया गया। हाईस्कूल की गणित परीक्षा मंगलवार को होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।