हाईस्कूल की परीक्षा में पकड़े गए दोनों सॉल्वरों को भेजा जेल
Moradabad News - फोटो- - कटघर थाना क्षेत्र के डीडीयू इंटर कॉलेज में शुक्रवार को पकड़े गए थे

फोटो- मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में सेंधमारी करने वाले दो सॉल्वरों को शनिवार को कटघर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। दोनों को शुक्रवार सुबह की पाली में कटघर क्षेत्र के ही रुस्तमपुर बढ़मार उर्फ ऊचागांव स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में पकड़े गए थे।
एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि पंडित दीनदयालय उपाध्याय इंटर कॉलेज रुस्तमपुर बढ़मार उर्फ ऊचागांव के केंद्र व्यवस्थापक मुनेंद्र पाल सिंह ने शुक्रवार को तहरीर दी थी। इसमें उन्होंने बताया था कि उनके स्कूल को खूबचंद बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पंडित नगला का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। शुक्रवार को हाईस्कूल के अंग्रेजी की परीक्षा हो रही थी। इस दौरान एक छात्र के हस्ताक्षर मूल दस्तावेज से नहीं मिले। शक होने पर छात्र से पूछताछ की गई तो पत चला कि वह सॉल्वर है और किसी छात्र की जगह परीक्षा दे रहा है। इसके बाद उसी केंद्र से दूसरे सॉल्वर को भी पकड़ा गया। इस मामले में कटघर क्षेत्र के डबल फाटक दुर्गेशनगर निवासी सॉल्वर समीर राजपूत, कुन्दरकी के गांव हुसैनपुर हमीर उर्फ सिमलाठेर निवासी सॉल्वर बीकू पाल और खूबचंद बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुभाष कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। एसएचओ ने बताया कि दोनों सॉल्वरों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।