मुरादाबाद में तीन अक्टूबर को चित्रगुप्त इंटर कालेज में होगी यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा
Moradabad News - यूपी बोर्ड वर्ष 2020 की हाईस्कूल कंपार्टमेंट व इम्प्रूवमेंट और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा 3 अक्टूबर 2020 को जनपद मुख्यालय चित्रगुप्त इंटर कालेज में आयोजित की जाएगी। हाईस्कूल की कंपार्टमेंट व...
यूपी बोर्ड वर्ष 2020 की हाईस्कूल कंपार्टमेंट व इम्प्रूवमेंट और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा 3 अक्टूबर 2020 को जनपद मुख्यालय चित्रगुप्त इंटर कालेज में आयोजित की जाएगी। हाईस्कूल की कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा तीन अक्टूबर को सुबह की पाली में सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक आयोजित होगी।
वहीं इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा शाम की पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परिषद की वेबसाइट से अपने प्रवेशपत्र डाउनलोड कर या पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क स्थापित कर प्रवेश-पत्र प्राप्त कर निर्धारित तिथि को परीक्षा प्रारंभ होने के 45 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।