मुस्लिम युवक ने हिन्दू महिला को ब्लड देकर बचाई जान
Moradabad News - कुंदरकी में शान-ए-कुंदरकी ग्रुप ने रक्तदान कर हिंदू-मुस्लिम एकता का उदाहरण पेश किया। रविवार को डॉक्टर आदिल के सहायक सहवाज आलम ने पूनम की जान बचाई, जो किडनी ऑपरेशन के लिए भर्ती थीं। बी पॉजिटिव ब्लड न...
कुंदरकी। शान-ए-कुंदरकी ग्रुप ब्लड डोनेशन कर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम कर रही है। रविवार को आरब हैल्थ केयर डॉक्टर आदिल के असिस्टेंट सहवाज आलम ने महिला पूनम की रक्तदान कर उसकी जान बचाई। मरीज पूनम बिलारी के गांव समसपुर की रहने वाली है, जिनका किडनी का ऑपरेशन होना था और मुरादाबाद में भर्ती थी। बी पॉजिटिव ब्लड न मिलने की वजह से पेशेंट के परिजन बहुत परेशान थे। शान ए कुंदरकी ग्रुप ब्लड डोनेशन ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य शाहबज आलम ने रक्तदान कर महिला की जान बचाई। शान ए कुंदरकी ग्रुप ब्लड डोनेशन संस्थापक मोहम्मद रिजवान अल्वी अशरफी का कहना है उनके ग्रुप के युवा हर वक्त ब्लड देने के लिए तैयार रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।