निर्माणाधीन शौचालय के लिंटर का जाल हुआ धराशाई
Moradabad News - कांठ। ग्राम चैदरी अकबरपुर में निर्माणाधीन शौचालय के लिंटर का जाल धराशाई होने से...
कांठ। ग्राम चैदरी अकबरपुर में निर्माणाधीन शौचालय के लिंटर का जाल धराशाई होने से ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पर निर्माण में मानक की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग प्रशासन से की हैं। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चैदरी अकबरपुर के मल्लीवाला में 4 शीटर शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है जिसका लिंटर धराशाई हो गया। ग्राम वासियों का आरोप है कि शौचालय बनाने में मानक के अनुसार सामग्री नहीं लगाई गई है। जिस कारण से यह लिंटर का जाल गिर गया। इससे बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि सरकारी धन का सदुपयोग किया जाता और मानक के अनुसार ईट और सीमेंट बजरी बदरपुर लोहा आदि लगाया जाता तो ऐसा नहीं होता इसमें मानकों की अनदेखी की गई है उन्होंने जांच कर कार्यवाही की मांग प्रशासन से की है जबकि ग्राम प्रधान फकीरा सिंह का कहना है कि जो आरोप लगाये हैं वह निराधार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।