फुटबॉल लीग में आशीष बालविध्या मंदिर की टीम ने मारी बाजी
Moradabad News - मॉडर्न पब्लिक स्कूल में अस्मिता खेलो इंडिया फुटबॉल विमेंस लीग का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता के नवें दिन, आशीष बाल विध्या मंदिर ने नजराना गर्ल्स कॉलेज को 1-0 से हराया। पहले हॉफ में कोई गोल नहीं हुआ,...

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में पिछले आठ दिन से अस्मिता खेलो इंडिया व भारतीय खेल प्रधिकारण के प्रयोजन से उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ व ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा अंडर-17 अस्मिता खेलो इंडिया फुटबॉल विमेंस लीग का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के नवें दिन मंगलवार को एक ही मैच खेला गया। मैच आशीष बालविध्या मंदिर व नजराना गर्ल्स कॉलेज के बीच खेला गया। पहले हॉफ में दोनों ही टीमों ने पूरे जोश से एक दूसरे पर आक्रमण किये पर कोई भी टीम गोल करने में असफल रहीं। जबकि खेल के दूसरे हॉफ में आशीष बालविध्या की फारवर्ड नीतू ने रक्षा पंक्ति को छकाकर गोल किया। जबकि नजराना गर्ल्स कॉलेज की टीम गोल करने में असफल रही। इस तरह ये मैच आशीष बाल विध्या ने 1-0 से जीत लिया। दूसरा मैच मेथोडिस्ट और सावित्री बाई फुले के बीच खेला जाना था। लेकिन मेथोडिस्ट की टीम न आने के कारण सावित्री बाई फुले को नियमानुसार वाकओवर दिया गया। निर्णायक मंडल मे माधुरी देवी, मुहम्मद फरमान, औरंगज़ेब आलम, सरताज मुमताज आदि रहे। एमपीएस के प्रिंसिपल मोहम्मद शकील, मॉडर्न पब्लिक के एचओडी सुशील सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उस्मान खान, सहायक सचिव आमिर मिर्ज़ा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।