Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsUnder-17 Asmita Khelo India Football League Modern Public School vs Methodist Ends in 0-0 Draw

एमपीएस व मेथोडिस्क दे दिखाया दम,बराबरी पर रहा मैच

Moradabad News - मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आयोजित अंडर-17 अस्मिता खेलो इंडिया फुटबॉल लीग के चौथे दिन मेथोडिस्ट और मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बीच मैच 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ। पहले हॉफ में मेथोडिस्ट ने कोई गोल नहीं होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 24 Feb 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
एमपीएस व मेथोडिस्क दे दिखाया दम,बराबरी पर रहा मैच

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में सोमवार को आयोजित अंडर-17 अस्मिता खेलो इंडिया फुटबॉल लीग के चौथे दिन एक ही मैच खेला गया। मॉडर्न पब्लिक स्कूल व मेथोडिस्ट के बीच मैच खेला गया, जिसमें पहले हॉफ में मेथोडिस्ट की आठ खिलाड़ियों ने जज्बे और आत्मविश्वास से टीम पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों का कोई गोल नहीं होने दिया। जबकि दूसरे हॉफ में मेथोडिस्ट के खिलाड़ियों के आगे मॉडर्न पब्लिक को गोल करने का कोई अवसर नहीं दिया। इस तरह ये मैच 0-0 की बराबरी पर रहा। निर्णायक मंडल में माधुरी देवी, मुहम्मद फरमान, औरंगज़ेब आलम, सरताज मुमताज रहे। इस अवसर पर एमपीएस के प्रिंसिपल मोहम्मद शकील, निहाल इब्राहीम,कीर्ति पाल, सुशील सिंह,उस्मान खान,आमिर मिर्ज़ा, मुहम्मद फहीम आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें