मझोला इलाके में अवैध तरीके से बनाई दुकानें सील
मुरादाबाद में गुरुवार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने मझोला क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। शिवाजी नगर, लाइनपार में...
मुरादाबाद में गुरुवार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने मझोला क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। शिवाजी नगर, लाइनपार में कैल्टन स्कूल के पास अवैध तरीके से निर्मित की गईं दुकानों को सील किया। महेंद्र प्रताप की ओर से बिना नक्शा पास कराए चालीस वर्ग मीटर एरिया में बना ली गईं दो दुकानों को सील कर दिया।
पवन कुमर की तरफ से बिना नक्शा पास कराए बनाई गई एक दुकान को सील किया। विकास कुमार की तरफ से बिना नक्शा पास कराए 42 वर्गमटर एरिया में बनाई गई दो दुकानों को सील किया। अशोक कुमार की तरफ से 45 वर्गमीटर में बनाई गईं दुकानों को सील किया। प्राधिकरण ने उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम के अंतर्गत इन सभी को अवैध निर्माण रोकने का नोटिस जारी किया। किंतु ऐसा नहीं करने पर अवैध निर्माण को सील करने के आदेश पारित किए गए। प्राधिकरण की टीमों ने पुलिस फोर्स के साथ अवैध निर्माणों को सील करने की कार्रवाई अंजाम दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।