Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsUAE s Unique Amusement Park to Boost Moradabad s Export Business

मुरादाबाद के निर्यात को 'जूम' करेगा यूएई का एम्यूजमेंट पार्क

Moradabad News - संयुक्त अरब अमीरात के अजमान में एक अनूठा अम्यूजमेंट पार्क तैयार हुआ है, जो मुरादाबाद के निर्यात कारोबार को बढ़ावा देगा। इसमें मुरादाबादी धातु उत्पादों की सुंदरता दिखाई जाएगी। यह पार्क रमजान में शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 14 Jan 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अजमान में बनकर तैयार हुआ अनूठा अम्यूजियम पार्क मुरादाबाद के निर्यात कारोबार को भी जूम करेगा। मुरादाबाद के थीम बेस्ड उत्पाद इस अम्यूजमेंट पार्क की डेकोरेशन में अपना लोहा मनवा ही रहे है। औपचारिक तौर पर पार्क का आगाज होते ही इसमें कई शोरूम खुलेंगे, जिनमें मुरादाबादी मेटल उत्पाद भी अपनी दमक बिखेरेंगे। यूएई के अजमान में बहुप्रतीक्षित विशालकाय एवं अनूठे अम्यूजमेंट पार्क के तैयार होने की प्रक्रिया शुरू होते ही इसकी खूबसूरती और भव्यता में मुरादाबाद भागीदार बन गया था। पार्क के प्रोजेक्ट से जुड़ी कंपनी ने मुरादाबाद की निर्यात फर्म सेलेक्ट इंटरनेशनल के साथ अनुबंध किया। फर्म के संचालक मो.नाजिम ने बताया कि अनुबंध के तहत एम्यूजमेंट पार्क की मनोहारी डेकोरेशन के लिए फर्म द्वारा एनिमल थीम पर मेटल के उत्पाद तैयार करके यूएई को एक्सपोर्ट किए गए। छोटे से बड़े साइज में शेर, खरगोश, चीते समेत कई जंगली जानवरों की कलाकृतियों के साथ ही टेबल वेयर, किचनवेयर आदि उत्पादों को जानवरों की आकृतियों का आकर्षक लुक दिया गया। मो.नाजिम ने बताया कि अजमान में स्थापित हुआ यह पार्क रमजान पर चालू हो जाने की उम्मीद है, जिसमें बड़े पैमाने पर शोरूम भी आकर्षण का केंद्र होंगे। शोरूमों में मुरादाबाद की बनी मेटल की कलाकृतियां भी दुनिया भर से पहुंचने वाले खरीदारों को आकर्षित करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें