Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादU-16 Inter Club Cricket League Springfield and Aryan Academies Secure Wins

स्प्रिंगफील्ड और आर्यन क्रिकेट एकेडमी ने जीते मैच

मुरादाबाद में आयोजित अंडर-16 इंटर क्लब क्रिकेट लीग में स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी ने डीपीजीएस को 7 विकेट से हराया। अंश यादव ने 76 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। दूसरे मैच में आर्यन क्रिकेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 23 Nov 2024 09:38 PM
share Share

मुरादाबाद। आईएफटीएम में आयोजित अंडर -16 इंटर क्लब क्रिकेट लीग में शनिवार को को दो मैच खेले गए। पहले मैच में स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी और दूसरे मैच में आर्यन क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी डीपीजीएस क्रिकेट एकेडमी ने 37.3 ओवर में 156 रन बनाए। टीम के लिए वसीम ने 56 व कैफ ने 46 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी ने 36.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए अंश यादव ने नवाद 76 व शिवम सिंह ने 26 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच अंश यादव को चुना गया। यह मैच स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी ने 7 विकेट से जीत लिया। दूसरे मैच में आर्यन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जिसमें 37 ओवर में 158 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए अर्श ने 58 व दीपांशु ने 32 रन बनाये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमपीएस क्रिकेट एकेडमी 25 ओवर में 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए शिवा ने नवाद 35 व उत्कर्ष ने 23 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच दीपांशु रहे। अंपायर की भूमिका में सतेंद्र कुमार, शमशाद अल्वी, खैम सिंह और जेपी सिंह रहे। इस अवसर पर पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता, क्रिकेट कोच बदरूद्दीन सिद्दीकी, ज्वाइंट सेकेट्री नितिन गुप्ता, प्रदीप टंडन, खेल निर्देशक वैभव त्रिवेदी, वित्त अधिकारी डॉ.कुशल पाल सिंह, मोहम्मद हसीन, नजाकत अली, चमन सिंह, नासिर हुसैन व अन्य कोच मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें