फर्जी आधार से वोटिंग करने वाली दो बहनें गिरफ्तार
Moradabad News - मुरादाबाद में पंचायत चुनाव में फर्जी वोट डालने के आरोप में सगी बहनों समेत तीन के खिलाफ मूंढापांडे थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने उनके...
मुरादाबाद में पंचायत चुनाव में फर्जी वोट डालने के आरोप में सगी बहनों समेत तीन के खिलाफ मूंढापांडे थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने उनके पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए है। पुलिस ने नोटिस तामील कराने के बाद फिलहाल तीनों को जमानत दे दी।
मामला मूंढापांडे थाना क्षेत्र के ग्राम वीरपुर थान का है। थाने में तैनात उप निरीक्षक मनोज कुमार के अनुसार वह सोमवार को चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चेक करने ग्राम वीरपुर थान गए थो। वहां पर कुछ एजेंटों ने बताया कि महिलाएं यहां पर फर्जी वोटिंग कर रही है। उन्होंने फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया है। मनोज कुमार के अनुसार उन्होंने मौके से सगी बहन शबनम व मुशायदा के अलावा शाहजहां को हिरासत में ले लिया। उनके पास से प्रपत्र भी पुलिस ने ले लिए। फर्जीवाड़ा की जानकारी होने के बाद उप निरीक्षक ने तीनों के खिलाफ मूंढापांडे थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। वहीं तीनों महिलाओं को नोटिस तामील कराने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।