सिविल लाइन में दो अवैध निर्माण किए सील

मुरादाबाद। बिल्डर की तरफ से सिविल लाइन क्षेत्र में जैन मंदिर के सामने किए गए अवैध निर्माण को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की तरफ से सील कर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 26 Feb 2021 03:52 AM
share Share

मुरादाबाद। बिल्डर की तरफ से सिविल लाइन क्षेत्र में जैन मंदिर के सामने किए गए अवैध निर्माण को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की तरफ से सील कर दिया गया। रामगंगा विहार फेज दो मधुर ग्रीन विला स्थित मैसर्स धनंजय रियल एस्टेट की ओर से जैन मंदिर के सामने बेसमेंट के ऊपर प्रथम तल पर किए गए निर्माण को अवैध बताकर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया। सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता ने अवैध निर्माण को रोकने के भेजे गए उल्लंघन के मद्देनजर इसे तत्काल सील करने का आदेश जारी किया। सिविल लाइन क्षेत्र में ही कांठ रोड स्थित महिला पॉलीटेक्निक के सामने पुलिस के उपनिरीक्षक अश्विनी शर्मा की तरफ से बिना मानचित्र पास कराए किए जा रहे दुकान के निर्माण को सील कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें