Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTwo-Day Workshop on Cannulation Therapy at Tirthankar Mahavir University

टीएमयू में दो दिवसीय कार्यशाला का आगाज

Moradabad News - तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में कैनुलेशन थैरेपी पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। टीएमयू हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने नर्सिंग स्टाफ को कैनुलेशन में आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया। पॉलीमेडीक्योर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 10 Jan 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग मुरादाबाद और तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अमरोहा, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज की पॉलीमेडीक्योर के सहयोग से शुक्रवार को कैनुलेशन थैरेपी पर दो दिवसीय कार्यशाला का आगाज हुआ। अतिथियों ने कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया। टीएमयू हॉस्पिटल के डायरेक्टर अजय गर्ग ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ को कैनुला इंजेक्ट करते समय तमाम दुश्वारियां होती हैं। लेकिन इस कार्यशाला के बाद नर्सिंग स्टाफ प्रथम प्रयास में ही कैनुलेशन में सफल होंगे। वेन विजुलाइजेशन सिस्टम की मदद से तो नसों को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, जिससे कैनुलेशन और आसान होगा। कार्यशाला में पॉलीमेडीक्योर के क्लिनिकल स्पेशलिस्ट एजुकेटर सुमित सिंह ने पीपीटी के जरिए कैनुलेशन थैरेपी में आनी वाली चुनौतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

इस दौरान नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी, प्राचार्या प्रो. श्योली सेन, प्राचार्या डॉ. एम जसलीन,पैरामेडिकल के प्राचार्य प्रो. नवनीत कुमार, कोऑर्गेनाइजर चेयर प्रो. रामनिवास, प्रो. जितेंद्र सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर फाइनेंस एंड अकाउंट अमित गुप्ता, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. स्वप्निल दीक्षित, मुख्य प्रबंधक अनिल गुप्ता, वैभव जैन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें