ठाकुरद्वारा के मेधावी आए उत्तराखंड की मेरिट लिस्ट में
Moradabad News - ठाकुरद्वारा के जुड़वा भाईयों ऋषभ और तुषार कुमार ने उत्तराखंड की इंटर मेरिट लिस्ट में क्रमशः पांचवी और 15 वीं रेंक प्राप्त की है। उनके गांव के अन्य छात्र आयुष चौहान ने 25 वीं रेंक हासिल की। सभी छात्र...

ठाकुरद्वारा के जुड़वा भाईयों ने उत्तराखंड प्रदेश की इंटर मेरिट लिस्ट में पाई रेंक -ग्राम कुआं खेड़ा के निवासी ऋषभ कुमार को पांचवी तो तुषार को मिली 15 वीं रेंक, इसी गांव के आयुष चौहान को भी मिली 25 वीं रेंक ,माता पिता और स्कूल प्रबंधन गदगद।ग्रामीणों ने दी बधाई।
ठाकुरद्वारा। जसपुर के महुआडाबरा के रामलाल सिंह इंका में पढ़ रहे ठाकुरद्वारा क्षेत्र के जुड़वा भाईयों को उत्तराखंड राज्य की इंटर मेरिट लिस्ट में स्थान मिला है। केवल सात मिनट बड़े ऋषभ कुमार को पांचवी तो तुषार कुमार को 15 वीं रेंक मिली है। दोनों को रेंक मिलने पर परिजन एवं स्कूल प्रबंधन खुश है। ग्रामीणों ने दोनों मेधावियों समेत परिजनों को बधाई दी है।
ग्राम कुआंखेड़ा निवासी किसान धीरज कुमार के पुत्र ऋषभ और तुषार अपनी बड़ी बहन महीमा चौहान के पास नादेही उत्तराखंड में रहकर पढ़ाई करते थे। उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में दोनों को रेंक मिली है। ऋषभ कुमार को 481 अंक मिले है। उसका लक्ष्य आईएएस बनना है। वहीं, उसके छोटे भाई तुषार कुमार को भी उत्तराखंड प्रदेश मेरिट लिस्ट में 15 वां स्थान मिला है। उसका लक्ष्य जेई बनना है। उधर, ग्राम कुआंखेड़ा निवासी आयुष चौहान की 25 वीं रेंक आई है। उसके पिता नरदेव सिंह महुआडाबरा के एलबीबीएस कालेज में है। परिजनों ने प्रधानाचार्य नरेश चौहान एवं शिक्षकों का आभार जताया है।
फोटो- रामलाल इंका में शिक्षकों संग ऋषभ, तुषार एवं अन्य मेधावी
गरीब के घर से निकली मेधा, मीलो चलकर शिक्षा ग्रहण करने आते थे बच्चें
ठाकुरद्वारा। इस बार मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों ने उत्तराखंड बोर्ड की मैरिट में जगह बनाई है। यह बच्चें मीलों साइकिल पर चलकर स्कूल आते थे। बार्डर के गांव देवीपुरा निवासी इंटर की छात्रा दीपिका रोजाना जसपुर के महुआडाबरा के रामलाल इंटर कालेज में 15 किमी साइकिल से चलकर स्कूल आती थी। वह कक्षा छह से ही स्कूल में पढ़ती है। किसान पिता योगेंद्र सिंह ने बेहतर शिक्षा के लिए पुत्री को रामलाल विद्या मंदिर भेजा। इंटर के रिजल्ट में दीपिका मैरिट लिस्ट में 22 वें स्थान पर रही। गांव रहमापुर की पलक ने 19 वीं रैंक हासिल की। वह भी से रोजाना साइकिल से स्कूल आती रही। ठाकुरद्वारा के ग्राम भायपुर निवासी रितिक की इंटर में 22 वीं रैंक है। वह रोजाना अपने गांव से 16 किमी साइकिल चलाकर स्कूल आता था। वह टीचर बनने की तमन्ना रखता है। सभी मेधावियों ने बताया कि वह सभी मध्यम वर्गीय परिवार है। ग्राम रामनगरवन निवासी शबेनूर की 25 वीं रेंक आई है। शबेनूर के पिता भी ड्राईवर है। शबेनूर की मॉ शमा परवीन नाखुनका ठाकुरद्वारा में सरकारी शिक्षक है। उधर, बच्चों के मैरिट में आने पर जसपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डा. शैलेंद्र मोहन सिंघन, चेयरमैन नौशाद सम्राट, प्रधानाचार्य नरेश चौहान, प्रबंधक मदन पाल सिंह, पृथ्वी सिंह, बलकरन सिंह, सर्वेश वर्मा, पुष्पेंद्र मोहन सिंघल,स्वतंत्र मिश्रा,रईस अहमद, पियूष् अग्रवाल आदि ने बधाई दी है।
फोटो- दीपिका, पलक, रितिक,शबेनूर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।