ट्रकों की भिड़ंत में मैनपुरी निवासी चालक की मौत
Moradabad News - मझोला थाना क्षेत्र में हाईवे पर गिन्नौर दी माफी के पास दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक चालक जयदीप की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई। वह दिल्ली से ट्रक लेकर आ रहा था और हादसे के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया...

मझोला थाना क्षेत्र में हाईवे पर गिन्नौर दी माफी के पास रविवार सुबह दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में गंभीर घायल एक ट्रक चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मैनपुरी जिले के किसनी थाना क्षेत्र के गांव हिरौली निवासी जयदीप (27) पुत्र किशोरीलाल ट्रक चालक था। वह दिल्ली में रहकर ट्रक चलाता था। बताया गया कि शनिवार रात वह दिल्ली से ट्रक लेकर निकला था। तड़के करीब 5:30 बजे गिन्नौर दी माफी गांव के आगे भारत पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तभी उसका ट्रक बेकाबू होकर दूसरे ट्रक से टकरा गया। हादसे में जयदीप घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे मझोला थाना के लाकड़ी चौकी प्रभारी ओमकार सिंह सिंह ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। उपचार के दौरान सुबह करीब 9:25 बजे उसकी मौत हो गई। एसएचओ मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि शव मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।