हादसे में युवक की मौत, दो घायल
Moradabad News - ठाकुरद्वारा में सुरजन नगर-स्योहारा रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इस हादसे में तहेरे भाई अशोक सिंह की मौत हो गई, जबकि चचेरा भाई राजेंद्र और उसका बेटा राकेश गंभीर घायल हैं। दोनों...
ठाकुरद्वारा। सुरजन नगर-स्योहारा रोड पर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुरजन नगर के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में तहेरे भाई की मौत हो गई जबकि चचेरा भाई और उसका बेटा गंभीर घायल हो गए। दोनों को हायर सेंटर ले जाया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंडेसरा निवासी शौ सिंह (37) पुत्र राम सिंह अपने चचेरे भाई राजेंद्र पुत्र सुमराव और भतीजे राकेश पुत्र राजेंद्र के साथ आरष्टी में भाग लेकर एक ही बाइक से वापस लौट रहे थे। उनकी बाइक स्योहारा सुरजन नगर रोड पर गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे कोतवाली क्षेत्र के सुरजन नगर में ईदगाह के सामने पहुंची तो तेज रफ्तार ट्रक में बाइक सवारों को कुचल दिया। दुर्घटना में अशोक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजेंद्र और उसके पुत्र राकेश की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। पिता-पुत्र को चिंताजनक हालत में हायर सेंटर ले जाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।