मुरादाबाद जिला अस्पताल में मरीज़ों का इलाज ठप, कोरोना की वैक्सीन लगी
Moradabad News - शुक्रवार को जिले के सरकारी अस्पतालों में एक तरफ मरीजों को इलाज नहीं मिला तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई...
मुरादाबाद। वरिष्ठ संवाददाता
शुक्रवार को जिले के सरकारी अस्पतालों में एक तरफ मरीजों को इलाज नहीं मिला तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से हटाए गए 110 कर्मचारियों की बहाली को लेकर जिले भर के कर्मचारियों की तरफ से शुक्रवार को पूर्ण एवं बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी गई। इसका सीधा असर जिले में मंडल स्तर के जिला अस्पताल समेत सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीज़ों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ा। अस्पतालों में मरीज़ों का पर्चा नही बना और डॉक्टर भी अपने कक्ष में नही बैठे।। अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने आए मरीज़ो को वापस घर लौटना पड़ा। गंभीर हालत वाले मरीज़ों ने निजी अस्पताल में पहुंचकर इलाज कराया दूसरी तरफ सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ शुरू में देर से निर्धारित केंद्र पर पहुंचा लेकिन बर्फ में इसमें तेजी आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।