लाइनपार में ट्रांसफार्मर फुंका, 6 घंटे गुल रही बिजली

गर्मी बढ़ने के साथ अब बिजली भी रंग दिखाने लगी है। आए दिन फाल्ट और आवाजाही ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। गुरुवार को प्रकाशनगर के पास माता मंदिर फीडर का ट्रांसफार्मर फुंक गया, जिससे प्रेमनगर इलाके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 11 June 2020 07:15 PM
share Share

गर्मी बढ़ने के साथ अब बिजली भी रंग दिखाने लगी है। आए दिन फाल्ट और आवाजाही ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। गुरुवार को प्रकाशनगर के पास माता मंदिर फीडर का ट्रांसफार्मर फुंक गया, जिससे प्रेमनगर इलाके के साठ घरों के लोग गर्मी में उबल गए। ट्रांसफार्मर खराबी की जानकारी पर पहुंची बिजली विभाग की टीम कड़ी मशक्कत के बाद पांच घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई। वहीं दिल्ली रोड, बुद्धि विहार,आजाद नगर में भी बिजली की आंख मिचौली दिन भर चलती रही, जिससे इन इलाके के लोग परेशान रहे ।

गर्मी में 24 घंटे बिजली देने के बिजली विभाग के दावों की हवा निकलने लगी है। कोई दिन जाता होगा कि जब किसी न किसी इलाके में बिजली गुल न होती हो। गुरुवार को भरी दोपहर दो बजे माता मंदिर के पास लगा ट्रांसफार्मर अचानक खराब हो गया। ट्रांसफार्मर फुंकने से प्रेमनगर के साठ से अधिक घरों में बिजली गुल रही। गर्मी में बिजली जाने से इलाके के लोग कई घंटे गर्मी से जूझे। सूचना पर टीम के साथ पहुंचे जेई ब्रजेश कुमार ने ट्रांसफार्मर चेक किया तो पता चला कि ट्रांसफार्मर खराब हो गया है, पहले उसे संभालने की कोशिश की मगर बात नहीं बनी तो शाम को ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया। सारी कोशिश के बाद शाम आठ बजे के बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई। वहीं दिल्ली रोड, बुद्धि विहार और आजाद नगर के लोगों बिजली की आंख मिचौली से गर्मी में बेहाल रहे। बिजली अफसरों का कहना है कि बिजलीघर से सप्लाई ठीक जा रही है। लाइन में कहीं दिक्कत हो सकती है, जल्द शिकायत मिलने पर उसको भी चेक करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें