आशा कार्यकत्रियों को दिया प्रशिक्षण
ठाकुरद्वारा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शांतिकुंज हरिद्वार के तहत आशा कार्यकत्रियों को 'आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी' कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया। एनसीडी काउंसलर गीतांजलि दीक्षित ने...
ठाकुरद्वारा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी कार्यक्रम के अंतर्गत आशा कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। एनसीडी काउंसलर गीतांजलि दीक्षित द्वारा बताया गया कि प्राचीन काल की माता को यह जानकारी थी कि किस प्रकार अपने बच्चों को संस्कारी बना सकते हैं उन्हें पता था कि वह अपने आहार ,बिहार आचार ,विचार चिंतन दिनचर्या से जैसा गर्भ में पल रहे बच्चे को शिक्षा देंगे वैसे ही संतान प्राप्त होगी। वर्तमान समय के वैज्ञानिक भी यह मानते हैं कि जैसा मां का आहार विहार,चिंतन ,भावनाएं ,दिनचर्या और उसके आसपास का वातावरण जैसा होता है उसी प्रकार बच्चे के व्यक्तित्व की 80% नींव तैयार हो जाती है। इसलिए गर्भधारण करने वाली माता को गर्भ संस्कार करना बहुत आवश्यक है जिससे बच्चों के स्थूल, सूक्ष्म एवं कारण शरीर का परिशोधन होता है। यहां गायत्री परिवार ठाकुरद्वारा के गायत्री परिजन आशीष कुमार शर्मा, बृजमोहन सिंह, रुद्रदत्त शर्मा, केशो देवी, टिकराज सिंह, विपेंद्र सिंह , रेखा देवी आदि का सहयोग रहा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।