रामगंगा नदी के पुल पर मालगाड़ी दो हिस्से में बंटी, ट्रेनें प्रभावित
Moradabad News - रविवार सुबह कटघर स्टेशन के पास रामगंगा नदी के पुल पर मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इससे अप दिशा की ट्रेनों में 20 से 30 मिनट की देरी हुई। रेलवे पुलिस और इंजीनियर्स ने स्थिति को संभाला और मालगाड़ी को...

रविवार की सुबह कटघर स्टेशन के नजदीक रामगंगा नदी के पुल पर मालगाड़ी दो हिस्से में बंट गई। इससे अप दिशा की ट्रेनें मुख्य रूप से प्रभावित रहीं। इंटरसिटी एक्सप्रेस और कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस के यात्रियों को मुरादाबाद स्टेशन पर गाड़ियों की प्रतीक्षा करनी पड़ी। उधर, रेलवे के परिचालन रिपोर्ट में यात्री ट्रेनों के संचालन 20 से 30 मिनट प्रभावित होने की जानकारी दी गई है। घटना सुबह के 6: 08 बजे की है। पुल पर खड़ी गाड़ी के दो हिस्से में बंटने की जानकारी सबसे पहले गार्ड को हुई। इसके बाद उसने लोको पायलट को इसकी जानकारी दी। सूत्रों का कहना है कि नदी क्षेत्र में दैनिक क्रिया करने निकले और टहलने वालों के शोर मचाने पर लोको पायलट ने गार्ड से समन्वय बनाकर इमरजेंसी ब्रेक मारकर गाड़ी रोक दी।
गार्ड ने कंट्रोल रूम को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद रेलवे पुलिस, आरपीएफ और सिविल इंजीनियरिंग विभाग के जिम्मेदार पुल की ओर दौड़ पड़े। कटघर स्टेशन का स्टॉफ भी पहुंच गया। पुल पर मालगाड़ी को दो हिस्से में देखकर मौके पर पहुंचे अधिकारी और कर्मचारी घबरा गए। रेल कर्मचारियों ने गाड़ी को जोड़कर उसे मुरादाबाद स्टेशन की ओर रवाना किया। विभागीय सूत्रों के अनुसार लोको पायलट और गार्ड ने 6: 33 बजे मालगाड़ी को रिकपल कर लिए। यह मालगाड़ी 6: 48 पर मुरादाबाद स्टेशन पहुंच गई। जबकि, गाड़ी संख्या 14315 इंटरसिटी और 15624 कामाख्या भगत की कोठी एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित रहा। विभागीय परीक्षण के बाद सुबह के आठ बजे रूट ओके कर दिया गया। बरेली से दिल्ली के बीच चलने वाली इंटरसिटी 6:40 की जगह 6:55 बजे यहां पहुंची जबकि कामाख्या एक्सप्रेस सुबह 6:15 की जगह 7:14 बजे स्टेशन पहुंची। वर्जन मालगाड़ी के डिस्कपल होने के ज्वाइंट नोट्स बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार तक यह रिपोर्ट आ जाएगी। यह सामान्य परिचालन अवरोध है। एमटी गुड्स ट्रेन का कपल निकल गया था। इसकी वजह से दो एक्सप्रेस ट्रेनें आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं। तीन सदस्यीय टीम इसकी रिपोर्ट तैयार कर रही है। - राज कुमार सिंह, मंडल रेल प्रबंधक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।