सीमेंट व्यापारी ने जहर का सेवन कर दे दी जान
Moradabad News - ठाकुरद्वारा के गांव फैजुल्लागंज में 28 वर्षीय व्यापारी अमित कुमार ने परिवारिक कलह के कारण जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस को सूचित नहीं किया गया और युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अमित...
ठाकुरद्वारा। कोतवाली क्षेत्र के गांव फैजुल्लागंज में व्यापारी में जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण परिवार में कलह बताया जा रहा है। पुलिस को सूचना न देकर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव के फैजुल्लागंज निवासी अमित कुमार 28 पुत्र नत्थू सिंह नगर में रतुपुरा रोड पर किराए की दुकान में सीमेंट बेचने का व्यापार करता था। बताते हैं कि 4 साल पहले उसकी शादी हुई और एक बेटा पैदा हुआ। अमित की मां द्रोपदी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा के पद पर तैनात है। घर में खेती करने का काम होता है। सीमेंट का व्यवसाय भी चल निकला और आर्थिक परेशानी नहीं थी। लेकिन गृह कलह के चलते हुए काफी परेशान रहने लगा। इसी तनाव के चलते उसने शनिवार की अपराह्न फैजुल्लागंज के गांव में अमित ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।