Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Road Accidents in Kotwali Multiple Deaths and Injuries

सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, चार युवक घायल

Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र के गांव गंझेडा आलम में दो सड़क हादसों में युवक की मौत हो गई। नेतराम सिंह की बाइक को कैंटर ने टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। असालतपुर निवासी विशाल चौधरी की बाइक बस से टकरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 28 Feb 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, चार युवक घायल

कोतवाली क्षेत्र के गांव गंझेडा आलम के युवक की कैंटर की चपेट में आकर मौत हो गई, जबकि असालतपुर निवासी युवक की बाइक के बस की चपेट में आ गई जिससे युवक की मौत हो गई,वहीं कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया और बाइक फिसलने से एक अन्य युवक घायल हो गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव गंझेड़ा आलम निवासी नेतराम सिंह 28 पुत्र भागीरथ सिंह काशीपुर में विजयनगर नई बस्ती में किराए के मकान में रहकर महुआ खेड़ा गंज स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। वह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था तो सुबह लगभग 5:45 बजे जैसे ही कटिया गांव में बिजली घर के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही है कैंटर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी,जिससे नेतराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नेतराम को बचाने के चक्कर में एक पेंटर रोड के किनारे खड़े पेड़ से टकरा गया, जिससे केंद्र चालक गंभीर घायल हो गया उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक निजी अस्पताल के ब्लड बैंक में काम करने वाला विशाल चौधरी 27 वर्ष पुत्र राजपाल सिंह निवासी असालतपुर रात लगभग 8:30 बाजपुर रोड पर प्राइवेट बस अड्डे के सामने से गुजर रहा था, सभी साइकिल से आ रहे बच्चों को बचाने के चक्कर में उसकी बाइक बाहर खड़ी बस से जाकर टकरा गई जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवनगर निवासी अनुज कुमार शुक्रवार सुबह घर से बाइक से काशीपुर जा रहा था,उसका भाई जैसे ही पशुपति फैक्ट्री के पास पहुंचा, तभी काशीपुर की दिशा से आ रहे अज्ञात कार चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। वहीं एक अन्य बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक भी घायल हो गए। हादसे में उसका भाई घायल हो गया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें