Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Road Accident Speeding Dumper Crushes Couple on Bike in Uttarakhand

डंपर से कुचलकर लकड़ी व्यापारी की मौत, पत्नी गंभीर

Moradabad News - करनपुर रतुपुरा मार्ग पर गांव रानी नागल के निकट तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। इस हादसे में पति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मोहम्मद आसिफ और रुखसाना बाइक से दवा लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 24 Feb 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
डंपर से कुचलकर लकड़ी व्यापारी की मौत, पत्नी गंभीर

करनपुर रतुपुरा मार्ग पर गांव रानी नागल के निकट तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। इस हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा कला निवासी मोहम्मद आसिफ 52 पुत्र मो. शाहिद अपनी पत्नी रुखसाना 48 वर्ष को बाइक से ठाकुरद्वारा होकर करनपुर से गठिया की दवा दिलाकर लौट रहा था। बाइक कोतवाली क्षेत्र के गांव रानी नागल में त्रिवेणी शुगर मिल के निकट पहुंची तो तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। इस हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। पति की काशीपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। आसिफ के पुत्र शहजाद, शादाब, सरफराज और तीन बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें