ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, बिजनौर के दंपति और बेटी की मौत, तीन घायल
Moradabad News - ठाकुरद्वारा/मुरादाबाद, हिटी। शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे लोगों की कार मंगलवार देर रात करीब 2 बजे सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। ठाक
शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे लोगों की कार मंगलवार देर रात करीब 2 बजे सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। ठाकुरद्वारा के करनपुर-रतुपुरा मार्ग पर गांव सरकड़ा परम के पास हुए हादसे में बिजनौर निवासी दंपति और बेटी की मौत हो गई। जबकि दंपति के एक बेटे और भांजी समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिजनौर जिले के शिवालाकला थाना के गांव फिना रामपुर निवासी कविराज का परिवार ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा में आयोजित शादी समारोह में शिरकत करने आया था। मंगलवार देर रात करीब 2 बजे यह परिवार अल्टो कार से घर लौट रहा था। कर में 6 लोग सवार थे। कार कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ा परम के सामने पहुंची तो सड़क के किनारे खड़ी लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में कविराज(36) रघुनंदन सिंह, उनकी पत्नी मंजू (34) और बेटी आराध्या (11) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कविराज की भांजी ताशु(18) पुत्री सतीश, बीटा लक्ष्य (8) और जानू (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ठाकुरद्वारा सीएचसी भेजा जहां से उन्हें रेफर करके काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के लिखाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।