Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Motorcycle Accident Claims Life of Nitin Sagar in Bhojpur

डिवाइडर से टकराई बाइक, मजदूर की मौत, चचेरा भाई घायल

Moradabad News - कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा पुल के पास सोमवार रात एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें नितिन सागर की मौत हो गई और उसका चचेरा भाई आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। नितिन मजदूरी करता था और परिवार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 25 Feb 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
डिवाइडर से टकराई बाइक, मजदूर की मौत, चचेरा भाई घायल

कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा पुल के पास सोमवार देर रात करीब एक बजे अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में भोजपुर के बिजना निवासी नितिन सागर की मौत हो गई, जबकि चचेरा भाई आशीष गंभीर घायल हो गया। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। घायल आशीष का कांठ रोड के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव बिजना निवासी नितिन सागर (24) वर्ष मजदूरी करता था। परिवार ने मां अनीता, बड़ा भाई नीलू और बहन अनीता है। भाई नीलू उत्तराखंड के रामनगर में टाइल्स लगाने का काम करता है। नीलू ने बताया कि सोमवार को नितिन गांव में ही रहने वाले रिश्ते के चचेरे भाई आशीष के साथ उसकी भांजी के लगुन कार्यक्रम में शामिल होने कुंदरकी गया था। देर रात दोनों बाइक पर सवार होकर वहां से घर लौट रहे थे। रात करीब एक बजे कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा पुल के पास पहुंचे तभी बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में नितिन और आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कटघर थाना पुलिस ने की टीम ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नितिन सागर को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया, जबकि आशीष की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बाद में परिजन उसे कांठ रोड स्थित कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराए, जहां उसका उपचार चल रहा है। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया गया। नितिन की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। वह तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें