रामगंगा में बह गईं सात महिलाएं, किशोरी समेत दो लापता
कटघर थाना क्षेत्र के लोधीपुर वासु गांव में रामगंगा नदी में बहाव के कारण किशोरी मोनिका और महिला कांति लापता हो गईं। ग्रामीणों ने पांच महिलाओं को बचा लिया, लेकिन किशोरी और महिला का पता नहीं चल सका।...
कटघर थाना क्षेत्र के गांव लोधीपुर वासु में रामगंगा नदी पार कर रही किशोरी समेत सात महिलाएं तेज बहाव में बह गईं। चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद ग्रमीणों ने काफी मशक्कत से पांच को बचा लिया जबकि, किशोरी और उसकी पड़ोसी महिला पानी में बह गईं। सभी नदी पार खेतों से पशुओं का चारा लेने जा रही थीं। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन, देर रात तक दोनों का पता नहीं चल सका। थाना कटघर के गांव लोधीपुर वासु के किसानों का खेत रामगंगा नदी के पार स्थित है। गांव की महिलाएं प्रतिदिन नदी पार कर खेतों से चारा लेने जाती थीं। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे गांव की किशोरी और सात महिलाएं रोजाना की तरह रामगंगा नदी पार कर पशुओं के लिए चारा लेने जा रही थीं। सभी नदी के दूसरे छोर पर पहुंचने वाली हीं थीं तभी तेज बहाव के कारण एक महिला का पैर फिसला और वह बचने के लिए दूसरे का हाथ पकड़ ली। इसके बाद सभी महिलाएं बहाव के साथ बहने लगीं। चीख पुकार सुनकर पास ही खड़ा युवक विशाल और आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। सभी ने महिलाओं को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। काफी मशक्कत के बाद पांच महिलाएं रेखा, लक्ष्मी, शांति, साक्षी और निर्मला को सकुशल बाहर निकाल लिया। जबकि किशोरी मोनिका(17) पुत्री जसवंत और महिला कांति(46) पत्नी जगत सिंह का पता नहीं चल सका। सूचना पर ग्राम प्रधान रामकिशोर लोधी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने कॉल करके लेखपाल आयुषी सिशोदिया और एसएचओ कटघर संजय कुमार को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश किया, लेकिन किशोरी और महिला का पता नहीं चला। बाद में एसटीआरएफ की टीम पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाई। लेकिन सफलता नहीं मिली। इस संबंध में एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि किशोरी और महिला के नदी में बहने की सूचना के बाद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रात होने के कारण एसडीआरएफ ने ऑपरेशन रोक दिया है। शनिवार को एक बार फिर तलाश की जाएगी।
नौवीं कक्षा की छात्रा है किशोरी
मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा में बही किशोरी मोनिका (17 वर्ष) पुत्री जयवंत सिंह 9वीं कक्षा की छात्रा है। वह आठ भाई-बहन हैं। परिजनों ने बताया कि मोनिका रोज गांव की महिलाओं के साथ घास लेने जाती थी। उसके डूबने के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। जबकि पानी में बही महिला कांति(46 वर्ष) के परिवार में पति जगत सिंह के अलावा दो बेटे मुकेश व विपिन और चार बेटियां गीता, नीतू, लक्ष्मी व पूजा हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।