हादसे के शिकार हेड कांस्टेबल का शव पहुंचा गांव,सभी आंखें नम
Moradabad News - बरेली जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी में एक सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल वाजिद अली की मौत हो गई। वे अपनी बाइक से ड्यूटी से घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने पर...

बरेली जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी में हाईवे पर सड़क हादसे में मूंढापांडे के रहने वाले हेड कांस्टेबल वाजिद अली की मौत हो गई। शनिवार का बरेली पुलिस लाइन से हेड कांस्टेबल का शव गांव पहुंचा तो पूरे गांव के सभी की आंखे नम हो गई। शुक्रवार रात्रि हेड कांडेबल वाजिद अली पुत्र साबिर अली निवासी दलपतपुर थाना मूंढापांडे रोज़ की तरह अपनी बाइक से ड्यूटी कर घर वापस लौट रहे थे , घर आते समय अज्ञात वाहन ने रात के अंधेरे में पीछे से बाइक में टक्कर मार दी, सड़क हादसे में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया ,सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने सिपाही को आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देखते ही डॉक्टरों ने उनको मृतक घोषित कर दिया। हेड कांस्टेबल वाजिद अली 2006 बैच में सिपाही पद पर उतर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे, इन दिनों उनकी तैनाती बरेली के शाही थाने में हेडकांडेबल के पद पर थी, हेड कांस्टेबल वाजिद अली का परिवार बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के फाईक इंक्लेव में रहता है। वाजिद अली के परिवार में पत्नी सहित दो बेटे हैं, शनिवार दोपहर के बाद वाजिद अली का शव बरेली पुलिस लाइन से सलामी के बाद थाना मूंढापांडे के गांव दलपतपुर पहुंचा, जहां परिवार में पिता साबिर सहित सभी परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव की आंखें नम हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।