Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Death of Young Man in Leopard Collision Near Thakurdwara

तेंदुए से टकराए युवक की मौत

Moradabad News - ठाकुरद्वारा लौंगी खुर्द के पास एक युवक तेंदुए से टकरा गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। 28 वर्षीय साजिद अपने पिता की दवाई लेने के बाद लौट रहा था। घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 3 Jan 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on

ठाकुरद्वारा लौंगी खुर्द के पास गुरुवार की रात तेंदुए से टकराए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक घर का अकेला चिराग था तथा पिता की दवाई लेने के लिए ठाकुरद्वारा गया था। अचानक हुई मौत से परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत ठीकरी निवासी साजिद पुत्र भूरा 28 वर्ष अपने पिता की दवाई लेने के लिए ठाकुरद्वारा क्षेत्र के भटियों वाला रामनगर गया था। देर रात करीब 8:00 बजे के बाद अपने घर वापस आ रहा था, जैसे ही उसकी बाइक लौंगी खुर्द के पास पहुंची तो वह रोड पार कर रहे तेंदुए से टकरा गया, जिसमें तेंदुए की भी मौत हो गई। घायल अवस्था में साजिद को मुरादाबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। हालत गंभीर देखते हुए शुक्रवार की सुबह हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की चार बहनें हैं। वह अकेला भाई था। मौत के बाद घर में आर्थिक संकट भी मंडराने लगा है। अचानक हुई मौत से पिता पत्नी और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। देर शाम मृतक के शव को गांव के ही कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें