तेंदुए से टकराए युवक की मौत
Moradabad News - ठाकुरद्वारा लौंगी खुर्द के पास एक युवक तेंदुए से टकरा गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। 28 वर्षीय साजिद अपने पिता की दवाई लेने के बाद लौट रहा था। घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार...
ठाकुरद्वारा लौंगी खुर्द के पास गुरुवार की रात तेंदुए से टकराए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक घर का अकेला चिराग था तथा पिता की दवाई लेने के लिए ठाकुरद्वारा गया था। अचानक हुई मौत से परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत ठीकरी निवासी साजिद पुत्र भूरा 28 वर्ष अपने पिता की दवाई लेने के लिए ठाकुरद्वारा क्षेत्र के भटियों वाला रामनगर गया था। देर रात करीब 8:00 बजे के बाद अपने घर वापस आ रहा था, जैसे ही उसकी बाइक लौंगी खुर्द के पास पहुंची तो वह रोड पार कर रहे तेंदुए से टकरा गया, जिसमें तेंदुए की भी मौत हो गई। घायल अवस्था में साजिद को मुरादाबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। हालत गंभीर देखते हुए शुक्रवार की सुबह हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की चार बहनें हैं। वह अकेला भाई था। मौत के बाद घर में आर्थिक संकट भी मंडराने लगा है। अचानक हुई मौत से पिता पत्नी और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। देर शाम मृतक के शव को गांव के ही कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।