दुष्कर्म व तेजाब पीड़िता की उपचार के दौरान मौत
Moradabad News - चार माह पूर्व भगतपुर में एक पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म और उसके परिवार पर तेजाब पिलाने का आरोप लगाया था। सोमवार को किशोरी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

चार माह पूर्व भगतपुर थाना क्षेत्र के एक पिता ने नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने व उसकी मां व भाई पर तेजाब पिलाने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। किशोरी का करीब एक साल से उपचार चल रहा था। सोमवार सुबह पीड़िता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के ग्रामीण का आरोप है कि एक आरोपी ने उनकी नाबालिग पुत्री को प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ दुष्कर्म किया, जिससे किशोरी गर्भवती हो गई, जिसके बाद आरोपी ने उसकी पुत्री से शादी का वादा किया। कुछ दिन बाद किशोरी की तबीयत खराब हुई तब आरोपी ने उससे कहा कि वह अपने भाई व मां को दवाई लेकर भेज रहा है उसे खा लेना। आरोप है कि इसके बाद आरोपी का भाई व उसकी मां एक दवाई लेकर आए व किशोरी को पिलाकर चले गए इसके बाद किशोरी बेहोश हो गई।
ग्रामीण के मुताबिक कुछ समय के बाद वह अपनी पत्नी के साथ अपने घर पहुंचा तो देखा कि उसकी पुत्री बेहोश है, जिस पर वह उसे अस्पताल में लेकर गया। इसके बाद से उनकी पुत्री की हालत गंभीर बनी हुई थी।
ग्रामीण का आरोप है कि उसकी पुत्री को तेजाब पिलाया गया है। इस संबंध में ग्रामीण ने जावेद, हारून व उनकी मां के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी जावेद व भाई हारून को जेल भेज दिया था। वहीं पीड़िता का विभिन्न अस्पतालों में उपचार हुआ। कुछ दिनों से पीड़िता अपने घर पर रहकर अपना इलाज करा रही थी लेकिन उसकी हालत दिनों दिन बिगड़ती जा रही थी। सोमवार की सुबह उनकी पुत्री की उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी संजय कुमार पांचाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।