Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Death of 20-Year-Old Youth Hit by Train in Kanth

ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

Moradabad News - कांठ में एक 20 वर्षीय युवक संदीप की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह एक इंटर कॉलेज का छात्र था और घर से किसी कार्य के लिए निकला था। घटना रसूलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 2 Dec 2024 07:35 PM
share Share
Follow Us on

कांठ। ट्रेन की चपेट में आकर 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया। ग्राम सिरसा ठाट निवासी संदीप पुत्र जयवीर सिंह (20) घर से किसी कार्य के लिए आया था। जानकारी के अनुसार, युवक एक इंटर कॉलेज का छात्र था। कांठ मुरादाबाद मार्ग पर रसूलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अपलाइन के बीच में दोपहर करीब 1:30 बजे सुपर फास्ट एक्सप्रेस के आगे आ गया और उसकी ट्रेन से कटने से दर्दनाक मौत हो गई। रेलवे के स्टेशन अधीक्षक ने घटना की जानकारी थाना कांठ पुलिस को दी।

वरिष्ठ उप निरीक्षक सुभाष धनखड़ पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान होने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंच गए। थाना पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, संदीप की रेल की चपेट में आकर मौत हुई है। युवक को मंदबुद्धि बताया गया है। मृतक का एक भाई पहले ही स्वर्गवासी चुका है। मृतक अपने पीछे अब दो बहनों और माता-पिता को रोते भी बिलखते छोड़ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें