Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Accident Young Man Killed Three Injured in Bike Collision

बाइक की टक्कर से युवक की मौत, तीन घायल

Moradabad News - ठाकुरद्वारा में ढकिया-कमालपुरी रोड पर दो मौसेरे भाइयों को बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में अमन की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। अमन अपनी मौसी के घर आया था। परिजनों में शोक का माहौल है। घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 31 Dec 2024 09:25 PM
share Share
Follow Us on

ठाकुरद्वारा। कोतवाली क्षेत्र में ढकिया-कमालपुरी रोड पर बोवदवाला गांव के निकट घर पैदल जा रहे दो मौसेरे भाइयों को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। कोतवाली क्षेत्र के बोवदवाला में किशनपुर गांवड़ी निवासी विजयपाल के पुत्र निशांत की टेलर की दुकान है। मुरादाबाद के खुशहालपुर निवासी अमन(25) पुत्र मलखान निशांत का मौसेरा भाई है, जो अपनी मौसी के घर आया हुआ था। दोनों मौसेरे भाई मंगलवार की रात करीब आठ बजे दुकान बंद करके पैदल किशनपुर गांवड़ी की दिशा में जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने अमन को टक्कर मार दी। हादसे में अमन और उसका मौसेरा भाई निशांत समेत बाइक सवार सहसपुरी निवासी सुभाष, परम पुत्र रामपाल सिंह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुभाष, परम और निशांत की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, अमन की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें