Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Accident Young Man Killed by Unknown Vehicle in Aliganj-Dalpatpur Route

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Moradabad News - मूंढापांडे थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक अमरपाल सिंह को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की शादी आठ महीने पहले हुई थी और वह मुरादाबाद लौट रहा था। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 6 March 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

मूंढापांडे थाना क्षेत्र में अलीगंज-दलपतपुर मार्ग पर बुधवार रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। हादसे में रामपुर के टांडा निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। रामपुर जिले के टांडा थाना क्षेत्र के गांव बंदूखेड़ा निवासी अमरपाल सिंह (25) नागफनी के नवाबपुरा में पीतल सिल्ली का काम करता था। परिवार में मां गंगा देवी, पिता बाबूराम, तीन बड़े भाई रामपाल, जसपाल व महेंद्र और एक बहन राजो है। आठ माह पहले ही अमरपाल की शादी लक्ष्मी से हुई थी। बताया गया कि बुधवार को अमरपाल छुट्टी पर घर गया था। रात करीब 7:30 बजे वह बाइक से मुरादाबाद वापस आ रहा था। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में अलीगंज-दलपतपुर मार्ग पर बुजपुर आशा गांव के पास पहुंचा तभी किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल अमरपाल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात में शिनाख्त करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए दिया। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। अमरपाल की मौत के बाद से पत्नी लक्ष्मी और मां गंगा देवी बेसुध हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसएचओ मूंढापांडे राजीव कुमार शर्मा ने अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें