भात देने ट्रैक्टर ट्रॉली से जा रही महिला की हादसे में मौत
Moradabad News - एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने भात देने जा रहे लोगों की ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका की पहचान हरिश्चंद्र की माता ओमवती के...

ट्रैक्टर ट्राली से भात देने जा रहे लोगों की ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी, जिससे कार्यक्रम में ट्रक्टर ट्राली में सवार होकर जा रही एक महिला की मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। थाना कांठ के मोहल्ला फकीर गंज निवासी हरिश्चंद्र पुत्र मुन्ने सिंह दो अप्रैल को ट्रैक्टर ट्राली में सौ से अधिक महिला व पुरुष बैठकर भात देने के लिए जनपद बिजनौर के थाना शेरकोट के ग्राम छिपरी जा रहे थे। ग्राम छिपरी थाना धामपुर के पास जैसे ही उनकी ट्रैक्टर ट्राली पहुंची, तो पीछे से तेज गति से ला रहे ट्रैक्टर ट्राली ने लापरवाही से वाहन चलाते समय ट्रैक्टर में टक्कर मार दी,जिसमें हरिश्चंद्र की माता ओमवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए। जिससे पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम करने के बाद मृतका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। वहीं टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर चालक जफर इस्लाम पुत्र अशफाक अली निवासी मोहल्ला कलन थाना नगीना, जिला बिजनौर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।