टाटा मैजिक की टक्कर से मजदूर की मौत
Moradabad News - सकटपुरा के एक ग्रामीण होरी सिंह को तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर...

थाना क्षेत्र के सकटपुरा के ग्रामीण को टाटा मैजिक ने टक्कर मार दी, हादसे में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे परिजन अस्पताल ले गए ,जहां उसे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दलपतपुर अलीगंज मार्ग पर बुधवार की देर शाम थाना क्षेत्र के ग्राम सकटपुर निवासी मजदूर होरी सिंह रोज की तरह शाम 8 बजे उत्तराखंड के महुआ खेड़ा गंज फैक्ट्री में मजदूरी करने के लिए घर से निकला था, तभी काशीपुर की दिशा से आ रहे तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर लगने पर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।